राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: चोर गिरोह के लिए करता था रेकी, पकड़ा तो खुला चोरी का राज, दो गिरफ्तार - पुलिस

चित्तौड़गढ़ में पारसोली थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके कब्जे से चांदी के आभूषण और करीब 20 हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है.

Chittorgarh news, rajasthan news
चित्तौड़गढ़ में चोरी करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2021, 8:01 PM IST

चितौड़गढ़.जिले की पारसोली थाना पुलिस ने चोरी और नकबजनी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चांदी के आभूषण के अलावा करीब 20 हजार रुपए की नकदी भी पकड़ी है. पुलिस ने सूचना के आधार पर चोर गिरोह के लिए रकी करने वाले आरोपी को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना का खुलासा कर दिया.

पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी नामजद किया है. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि पारसोली में चोर और नकबजनों पर अंकुश लगाने के लिए उपनिरीक्षक संजय गुर्जर थानाधिकारी पारसोली की ओर से गठित टीम ने चोर गिरोह को पकड़ा है. पूर्व में हुई चोरी की घटना में सन्दिग्ध पारसोली थाना क्षेत्र के भवानीपूरा निवासी भैरूलाल गुर्जर को डिटेन कर पूछताछ की.

पढ़ें:हरियाणा पुलिस के खिलाफ हो रही पंचायत को पुलिस ने स्थगित करवाया

इसमें भैरूलाल ने बताया कि वह मण्डावरी में रहने वाले चोर गिरोह के साथ रह कर रेकी करता है. साथ ही चोर गिरोह को सूचना देकर और साथ रहकर चोरी करता था. इसने पूछताछ में बताया कि 9 जून को रघुवीर कंजर, जगदीश कंजर, पप्पू कंजर, हंसराज उर्फ हंसिया कंजर, संग्राम कंजर के साथ मिलकर बानोडा गांव निवासी श्यामलाल गुर्जर के घर पर चोरी की थी. इसपर पुलिस ने भैरूलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया.

मामले में वांछित आरोपी रघुवीर कंजर निवासी कंजर डेरा मण्डावरी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी की सूचना पर चांदी के आभूषण, एक मोबाइल और बीस हजार रुपए बरामद किए हैं. फिलहाल शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details