चित्तौड़गढ़. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध रूप से सट्टे के कारोबार को चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा है. इनसे बड़ी संख्या में सट्टे की पर्चियां पकड़ी है, जिस पर यह मोबाइल फोन पर बात कर ऑनलाइन सट्टा चलाते थे. इसमें 60 लाख से ज्यादा का हिसाब पकड़ा है.
कोतवाली थाना पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि शहर में देहली गेट पर छिपा मोहल्ला स्थित खंडे वाली हवेली में उत्तर की ओर बने एक कमरे में मोहम्मद इरफान उर्फ हीरा पुत्र मोहम्मद मुस्तफा छिपा अपने एक साथी के साथ ऑनलाइन सट्टा चला रहा है. सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने सादे वस्त्रों में निजी वाहनों से रवाना होकर खंडे वाली हवेली दबिश दी.
मुखबिर की सूचना वाले कमरे पर दबिश दी तो आरोपित मोहम्मद इमरान उर्फ हीरा और पावटा चौक निवासी शहजाद पुत्र मोहम्मद सलीम नीलगर सट्टा चला रहे थे. पुलिस ने इस कमरे की तलाशी लेकर सट्टा सामग्री जब्त की है.