राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में अवैध सट्टा चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 60 लाख का हिसाब मिला

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने अवैध सट्टा (illegal betting) चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 लाख से अधिक का हिसाब पकड़ा है.

illegal betting in Chittorgarh, Chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ में दो सटोरी गिरफ्तार

By

Published : Aug 14, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 6:09 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध रूप से सट्टे के कारोबार को चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक मकान पर दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा है. इनसे बड़ी संख्या में सट्टे की पर्चियां पकड़ी है, जिस पर यह मोबाइल फोन पर बात कर ऑनलाइन सट्टा चलाते थे. इसमें 60 लाख से ज्यादा का हिसाब पकड़ा है.

कोतवाली थाना पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि शहर में देहली गेट पर छिपा मोहल्ला स्थित खंडे वाली हवेली में उत्तर की ओर बने एक कमरे में मोहम्मद इरफान उर्फ हीरा पुत्र मोहम्मद मुस्तफा छिपा अपने एक साथी के साथ ऑनलाइन सट्टा चला रहा है. सूचना मिलने पर उच्च अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने सादे वस्त्रों में निजी वाहनों से रवाना होकर खंडे वाली हवेली दबिश दी.

आरोपियों के पास 60 लाख का हिसाब-किताब मिला

मुखबिर की सूचना वाले कमरे पर दबिश दी तो आरोपित मोहम्मद इमरान उर्फ हीरा और पावटा चौक निवासी शहजाद पुत्र मोहम्मद सलीम नीलगर सट्टा चला रहे थे. पुलिस ने इस कमरे की तलाशी लेकर सट्टा सामग्री जब्त की है.

यह भी पढ़ें.पकड़े गए रेलवे सम्पत्ति पर हाथ साफ करने वाले चोर, पकड़ा गया कबाड़ी, तो खोल दिए कई राज!

जब्त हिसाब-किताब में 26 जुलाई से 13 अगस्त के बीच की मिली कुल पर्चियों के बंडल और कागजात पर रुपयों का हिसाब लिखा हुआ मिला है. मिली पर्ची में से 60 लाख 45 हजार के सट्टे का हिसाब सामने आया है. प्रकरण में गिरफ्तार किए दोनों ही आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.

मौके पर कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति, एएसआई अमरसिंह, हेड कांस्टेबल जगदीशचंद्र, कांस्टेबल बलवंतसिंह, लक्ष्मणसिंह, पुष्पेंद्रसिंह और विनोद कुमार ने दबिश देकर कार्रवाई की. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह आरोपी पहले भी अवैध रूप से सट्टा चलाने में गिरफ्तार हो चुके हैं. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. पहले यह अन्य लोगों के साथ में इस कार्य में जुटे हुए थे लेकिन इन दोनों ने अब अलग से अवैध सट्टे का कारोबार शुरू कर दिया.

Last Updated : Aug 14, 2021, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details