चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में इडरा पुलिया के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. दोनों जोधपुर के थे और उदयपुर जा रहे थे. बीच रास्ते में ट्रक की चपेट में आ गए. दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो (two bikers died in road accident in Chittorgarh) गई.
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया. शव डूंगला चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाए गए हैं. मंगलवाड़ थाना प्रभारी चंद्रशेखर के अनुसार मृतकों की शिनाख्त विश्नोई की ढाणी जोधपुर निवासी भाकर राम पुत्र भागुराम विश्नोई एवं सुभाष पुत्र बाबूराम विश्नोई के रूप में की गई. दोनों मंगलवाड़ से बाइक पर उदयपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान इडरा पुलिया के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.