चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार मध्यरात्री बिस्किट से भरा ट्रक चोरी हो गया. बिस्किटों की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है. इसकी रिपोर्ट मंगलवार सुबह कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने में दर्ज कराई है. मिनी ट्रक में ट्रैकर लगा हुआ था, जिसमें मंगलवार सुबह तक ट्रक की लोकेशन उदयपुर जिले के फतहनगर क्षेत्र में दिखाई गई. कुछ देर बाद ही ट्रैकर को भी इन एक्टिव कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, गीतांजलि कॉलोनी निंबाहेड़ा निवासी विकास पुत्र प्रकाश चन्द्र पोरवाल ने मंगलवार को निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि उसका मिनी ट्रक घर के बाहर खड़ा था, जिसमें 5.50 लाख रुपए के बिस्किट रखे हुए थे. इन बिस्किट की डिलीवरी प्रतापगढ़ में देनी थी. 21 दिसंबर की रात के 12 बजे तक भी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी.