राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के बाहर खड़ा बिस्किट से भरा ट्रक रातोंरात गायब...CCTV में कैद हुई घटना - बिस्किट से भरा ट्रक चोरी

जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार मध्यरात्री बिस्किट से भरा ट्रक चोरी हो गया. बिस्किटों की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है.

truck filled Biscuits theft, crime news, Chittorgarh latest hindi news
बिस्किट से भरा ट्रक चोरी हो गया...

By

Published : Dec 22, 2020, 5:17 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार मध्यरात्री बिस्किट से भरा ट्रक चोरी हो गया. बिस्किटों की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है. इसकी रिपोर्ट मंगलवार सुबह कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने में दर्ज कराई है. मिनी ट्रक में ट्रैकर लगा हुआ था, जिसमें मंगलवार सुबह तक ट्रक की लोकेशन उदयपुर जिले के फतहनगर क्षेत्र में दिखाई गई. कुछ देर बाद ही ट्रैकर को भी इन एक्टिव कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, गीतांजलि कॉलोनी निंबाहेड़ा निवासी विकास पुत्र प्रकाश चन्द्र पोरवाल ने मंगलवार को निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें बताया कि उसका मिनी ट्रक घर के बाहर खड़ा था, जिसमें 5.50 लाख रुपए के बिस्किट रखे हुए थे. इन बिस्किट की डिलीवरी प्रतापगढ़ में देनी थी. 21 दिसंबर की रात के 12 बजे तक भी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी.

पढ़ें:कोटा: पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, 3 आरोपियों से 25 बाइक बरामद

रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि सुबह उठ कर जब देखा तो मिनी ट्रक गायब मिला. घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला तो कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि में 2.26 बजे मिनी ट्रक की चोरी करते हुए मिले. गाड़ी में ट्रैकर लगा हुआ था, जिसके आधार पर पता करने पर गाड़ी 8.12 बजे तक उदयपुर जिले के फतहनगर होना पाया गया. लेकिन, कुछ ही देर में डिवाइस इनएक्टिव हो गया. प्रार्थी विकास के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details