चित्तौड़गढ़.नरेंद्र पुरोहित खुद को प्रमुख दावेदार मानते हुए अपने समर्थकों के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर पहुंच गए. लेकिन कुछ समय बाद ही प्रस्तावक वहां से गायब हो गया. इस बीच अधिकृत प्रत्याशी के तौर पर रंजना देवी लाड को वहां देखकर पुरोहित के पैरों तले से जमीन खिसक गई. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई वरिष्ठ नेता भी सकते में आ गए. विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने पुरोहित और बाबेल को दरकिनार करते हुए रंजना देवी लाड पर अपनी मुहर लगाई तो दोनों ही दावेदारों के पैरों तले से जमीन खिसक गई.
कार्यकर्ताओं में भी नाराजगी बढ़ गई. वहीं मुंह तक आए निवाले को हाथ से खिसकते देख कर पुरोहित भी अपना आपा खो बैठे और विधायक बिधूड़ी के खास लोगों के सामने अपनी नाराजगी जताने से भी नहीं चूके. उनका कहना था कि जब अन्य किसी को चेयरमैन बनाना था तो इतने समय तक उन्हें क्यों भ्रम में रखा गया. पुरोहित के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मौके पर ही नामांकन पत्र को फाड़ डाला और चेतावनी दी कि नगर पालिका बोर्ड 6 महीने से ज्यादा नहीं चल पाएगा.
यह भी पढ़ें:बेगू में कांग्रेस का महिला पर दांव, कपासन में निर्दलीय पर रखा हाथ