राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर, युवती सहित तीन की मौत - पिस्तौल के साथ आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां ट्रोले और बाइक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में युवती सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Trollay hit the bike in chittorgarh, ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर
ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Feb 8, 2021, 6:39 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 7:24 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले के गंगरार क्षेत्र के एक सड़क हादसे में युवती सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई है. सोमवार को इनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. मृतक तीनों ही भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं.

ट्रोले ने बाइक को मारी टक्कर

गंगरार थाना पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर गंगरार थाना अंतर्गत रविवार रात ट्रोले और बाइक में भिड़ंत हुई थी. इसमें भीलवाड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह, आशीष वाल्मीकि और शहजाद बानो की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलने पर गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के परिजनों को इस बारे में सूचना दे दी गई है.

जानकारी में सामने आया है कि तीनों मृतक रविवार दोपहर घर से उदयपुर जाने के लिए बाइक पर निकले थे. रविवार देर रात को वापसी में भीलवाड़ा जाते समय यह हादसा घटित हो गया. इस हादसे के बाद तीनों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां आशीष की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं शहनाज और वीरेंद्र को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ लाया गया. जहां उपचार के दौरान वीरेंद्र की भी मौत हो गई थी, जबकि शाहनाज को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर किया गया था. यहां पर इलाज के दौरान सोमवार सुबह इसने भी मृत्यु हो गई.

पढ़ें-4 जिलों में किसानों से संवाद करेंगे राहुल गांधी, गोविंद सिंह डोटासरा ने श्रीगंगानगर में लिया जायजा

गंगरार थाना पुलिस ने तीनों ही मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी. इस पर परिजन रात को ही जिला चिकित्सालय पहुंच गए. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

पिस्तौल के साथ आरोपी गिरफ्तार

पिस्तौल के साथ आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में एटीएस उदयपुर के सहयोग से जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पिस्तौल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह आरोपी पिस्तौल बेचने की फिराक में था, तभी एटीएस के सहयोग से पकड़ लिया गया. यह पिस्तौल कहां से लाया, इस संबंध में पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Feb 8, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details