राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मायके से रुपये मंगवाकर नहीं दिए तो नोटिस देकर दिया तलाक, पति गिरफ्तार - Triple talaq case in chittaurgarh

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पीहर से रुपये मंगवाकर नहीं दिए तो मुझे नोटिस भेजकर तलाक दे दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर पाबंद किया है.

Rajasthan News,  Triple talaq case in Chittorgarh
तीन तलाक का मामला

By

Published : Dec 17, 2020, 5:53 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में एक विवाहिता अपनी ननद की शादी के दौरान मायके से 50 हजार रुपये नहीं ला पाई तो पति ने उसे तलाक दे दिया. यही नहीं पति ने उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी. संभवतः जिले में तीन तलाक का यह पहला मामला पुलिस तक पहुंचा है. मामला सामने आने के बाद बस्सी पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पाबंद कराया. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

थानाधिकारी सुरेश विश्नोई ने बताया कि 8 दिसंबर को बस्सी थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति ने नोटिस भेजकर उसे तीन तलाक का उल्लेख करते हुए तलाक-ए-रजई दे दिया है, जो मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण विधेयक 2019 के विपरीत है. रिपोर्ट में बताया कि उसका निकाह 29 अप्रैल 2016 को मुस्लिम रीति-रिवाज से हुआ था और उसने एक पुत्री को जन्म दिया था.

पढ़ें-प्रेम संबंध में युवक की हत्या के मामले में परिजनों में असंतोष, जांच अधिकारी बदलने की मांग

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि शादी के एक साल बाद उसके पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे. इस पर 2 साल पहले उसने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था, लेकिन कुछ दिनों बाद समझाइश कर केस वापस ले लिया गया. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि अब उसे फिर से प्रताड़ित किया जा रहा है.

मारपीट और राशि की मांग के बाद दिया नोटिस

रिपोर्ट के अनुसार में 3 दिसंबर को होने वाली उसकी ननद की शादी के लिए उसके पति ने 50 हजार रुपये की मांग की और इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की गई. साथ ही अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी. महिला ने आरोप लगाया कि जब पीहर से रुपए मंगवाकर नहीं दिए तो मुझे नोटिस भेजकर तलाक दे दिया है.

इस संबंध में थानाधिकारी सुरेश विश्नोई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर पाबंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details