चित्तौड़गढ़. विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग पर दो दिवसीय जौहर श्रद्धांजलि समारोह जौहर मेले का आयोजन संकेतिक रूप से किया गया. बुधवार को विजय स्तंभ के पास स्थित जौहर स्थल पर राजपूत समाज की ओर से वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दी गई. हर वर्ष वृहद स्तर पर आयोजित किया जाने वाला जौहर मेला कोरोना संक्रमण के चलते लगातार दूसरे साल सांकेतिक रूप से सिमट कर रह गया है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में विगत कई वर्षों से आयोजित हो रहे जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन लगातार दूसरे वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते सांकेतिक रूप से किया गया. इसमें जहां मंगलवार को सांकेतिक रूप से भाला फेंक कर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
वहीं बुधवार को दुर्ग पर विजय स्तंभ के पास जौहरस्थल पर जौहर स्मृति संस्थान के सदस्यों ने वीर वीरांगनाओं को एक हवन करके श्रद्धांजलि दी. वहीं इससे पहले विभिन्न स्थानों पर जाकर पूजा अर्चना भी की गई. इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि कोरोना काल के चलते लगातार दूसरे वर्ष बड़े स्तर पर आयोजित होने वाले जौहर श्रद्धांजलि समारोह को सांकेतिक रूप से आयोजित किया गया है, जिसमें इस कार्यक्रम को 3 दिन के स्थान पर 2 दिन आयोजित किया गया है.