चित्तौड़गढ़. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोरोना काल में सही प्रबंधन और वार्ड में रिफाइनरी को राज्य के लिए एक उपलब्धि करार देते हुए कहा कि प्रदेश के लिए माइलस्टोन होगा. इस दौरान उन्होंने राज्य की कई योजनाओं की उपलब्धि बताते हुए भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के बाद खाचरियावास ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने जो प्रबंधन किया है, उसे खुद केंद्र सरकार ने भी सराहा है. सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया और इस दौरान जनता का विश्वास हासिल किया.
उसी का नतीजा है कि हम नगर पालिका चुनाव में टॉप पर रहे और भाजपा निर्दलीयों के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई. सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरे उतरते हुए हम एक बार फिर शहर और गांव की ओर जा रहे हैं. इसके लिए पूर्व की भांति शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा. कोरोना के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में पहला स्टेट है, जहां पर शुरुआत से ही इसकी जांच और इलाज फ्री कर दिया गया. उसी की बदौलत आज हम रोल मॉडल में है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. इससे प्रदेश की दिशा ही बदल जाएगी और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की विकास को पचा नहीं पा रही है.