चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवार थाना क्षेत्र में आज शाम एक दुर्घटना में महिला की मौत हो गई जबकि पांच अन्य चोटिल हो गए जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर है. उसे उदयपुर रेफर किया गया है वहीं चार अन्य को मंगलवार में प्राथमिक उपचार दिया गया.
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उदयपुर सिक्स लाइन रोड स्थित तितरडा गांव के पास घटित हुई. एक ट्रैक्टर ट्रॉली अकोला की ओर जा रही थी. ट्रॉली पत्थरों से भरी हुई थी और उस पर कुछ लोग भी सवार थे. दुर्घटना के वक्त ट्रैक्टर की भी काफी रफ्तार थी जिसे पीछे से तेज गति से आते ट्रेलर ने टक्कर मार दी.
पढ़ें-पर्ची फेंककर कबाड़ी व्यवसायी से 50 लाख रुपए रंगदारी की मांग
दुर्घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. एक महिला की मौके पर ही मोत हो गई.एक महिला गंभीर घायल हो गई वही उसके चार अन्य साथियों को भी चोटे आई. गंभीर घायल महिला को मंगलवाड़ उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर प्रतिष्ठान सीज
चित्तौड़गढ़ में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने शहर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सदर बाजार स्थित एक टेक्सटाइल शॉप और बलाईयों की कुई स्थित एक वस्त्र भण्डार पर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं होने पर प्रतिष्ठान को 24 घंटे के लिए सीज किया.
निरीक्षण के दौरान सदर बाजार स्थित एक टेक्सटाइल दुकान और बलाईयों की कुई स्थित एक वस्त्र भण्डार पर दुकानदार की ओर से स्वयं और ग्राहक से कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करवाने पर दोनों प्रतिष्ठानों को 24 घंटे के लिए सीज किया गया. कार्रवाई के दौरान आमजन को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को मास्क का वितरण किया गया.