राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी में दो गिरफ्तार, एक आरोपी पर 4 जिलों में चोरी के 27 प्रकरण दर्ज

चित्तौड़गढ़ की कोतवाली थाना पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों पर 4 जिलों में चोरी के 27 प्रकरण दर्ज हैं.

2 thieves arrested in tractor trolley case
ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी में दो गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 8:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने तीन दिन पहले मानपुरा से चोरी गए ट्रैक्टर मय ट्रोली बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई. गिरफ्तार दोनों आरोपी वाहन चोरी के आदतन अपराधी होकर चित्तौड़गढ़ सहित राजसमंद, भीलवाड़ा व अजमेर जिले में कई प्रकरण दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि मानपुरा से 27 नवम्बर को राजुगिरी गोस्वामी के घर के बाहर से ट्रैक्टर मय ट्रोली अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर ले जाने का प्रकरण दर्ज किया गया. मामले में एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी कर्ण सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी अध्यात्म गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गोपनीय सूचना सकंलन कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गुरजनिया थाना राशमी निवासी 36 वर्षीय नारायण लाल पुत्र रामलाल जाट व करजालिया थाना आसीन्द जिला भीलवाड़ा निवासी 35 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र देवीलाल रेगर को डिटेन कर पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से चोरी किया ट्रैक्टर मय ट्रोली बरामद कर घटना में प्रयुक्त एक हीरो एचएफ डिलेक्स मोटरसाइकिल को जब्त किया गया.

पढ़ें:Jodhpur Theft Case : लाखों की चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार, 23 सिम कार्ड बरामद

आरोपी प्रेमलाल रैगर व नारायण लाल जाट दोनों आले दर्जे के वाहन चोर है. आरोपी प्रेमलाल रेगर के विरूद्ध पूर्व में चित्तौड़गढ़, राजसमंद, अजमेर व भीलवाड़ा जिलों में चोरी कुल 27 प्रकरण दर्ज है. नारायणलाल जाट के विरुद्ध अलग-अलग थानों पर कुल 8 प्रकरण दर्ज है. दोनों आरोपियों से प्रकरण एवं अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ कर गहन अनुसंधान किया जा रहा है. कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई मदनलाल, हैड कांस्टेबल नवरंग, कमलेश कुमार व कांस्टेबल सुनील कुमार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details