राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टूरिज्म की 'लहर' : चित्तौड़गढ़ फोर्ट देखने उमड़े सैलानी, कोरोना गाइड लाइन फेल...PM और CM की अपील बेअसर - Chittorgarh Fort

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूरिज्म की तस्वीरों पर चिंता जताई थी. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन स्थलों पर उमड़ती भीड़ के मद्देनजर कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर को हम न्योता दे रहे हैं. इसके बावजूद पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है. चित्तौड़गढ़ फोर्ट देखने के लिए बड़ी तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं.

चित्तौड़गढ़ टूरिज्म
चित्तौड़गढ़ टूरिज्म

By

Published : Jul 18, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 6:22 PM IST

चितौड़गढ़. कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद राजस्थान सरकार लगातार अनलॉक कर रही है. पर्यटन केंद्रों को भी आमजन के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में विश्वप्रसिद्ध चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर पर्यटकों की आवक बढ़ी है.

पर्यटन गुलजार होने से दुर्ग की रौनक लौट आई है. दुर्ग क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ा व्यवसाय करने वाले लोगों के चेहरे भी खिले हुए हैं. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच यह पर्यटन संक्रमण का कारण भी बन सकता है.

चित्तौड़गढ़ फोर्ट देखने उमड़े सैलानी

राज्य सरकार लगातार लोगों को अलर्ट कर रही है. लेकिन लापरवाही हर पर्यटन स्थल पर नजर आ रही है. चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर देसी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. रविवार को दुर्ग के तमाम पर्यटन केंद्रों पर सैलानियों की जबरदस्त आवक हो रही है. दुर्ग इलाके में पर्यटन से जुड़े गाइड, फोटोग्राफर सहित कई अन्य व्यवसायों से जुड़े लोग खुश हैं.

ये भीड़ तीसरी लहर को न्योता

मौसम सुहाना और रविवार होने के कारण दुर्ग के कालिका माता मंदिर में भक्तों की भीड़ है. इसके अलावा फतेह प्रकाश, विजय स्तंभ, पद्मिनी महल सहित कई अन्य स्थलों पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ है. सैलानियों में चित्तौड़गढ़ के इतिहास को जानने के प्रति ललक है. दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों का कहना है कि वे एक साल से भी ज्याादा समय से घरों में कैद थे, ऐसे में चित्तौड़गढ़ आकर दुर्ग देखना सुखद अनुभूति है.

पढ़ें- कोविड काल में 'रिवेंज ट्रैवेल' का दौर, सरकार ने जारी की चेतावनी

दुर्ग के चौकी प्रभारी एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार होने के कारण पर्यटकों की भीड़ है. सभी स्पॉट पर विशेष निगाह रखी जा रही है. कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने के लिए भी विशेष निर्देश हैं.

सेल्फी लें, कोरोना से बचें

दुर्ग पर गाइड के व्यवसाय से जुड़े अखिलेश टेलर ने बताया कि सालभर से यहां पर्यटन व्यवसाय ठप्प पड़ा था. अब सैलानियों की अच्छी आवक हो रही है. ऐसे में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की आमदनी हो रही है. यह अच्छी बात है.

पर्यटन स्थलों पर भीड़

सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर कमजोर होने के बाद तमाम तरह की सहूलियतें दी हैं. धार्मिक और पर्यटन स्थल खोल दिये हैं. लेकिन दुर्ग पर आ रही भीड़ के कारण कोरोना गाइड लाइन टूटती नजर आ रही है.ऐसे में कोरोना संक्रमण दोबारा बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.

Last Updated : Jul 18, 2021, 6:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details