चित्तौड़गढ़. प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना का खतरा कम होने के बाद मंगलवार रात राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशानुसार बुधवार सुबह से ही विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग (Chittor Fort) को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. इसके बाद अब दुर्ग पर एक बार फिर से पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है. लेकिन विभाग की ओर से इसकी जानकारी मंगलवार देर रात को जारी दी गई थी. ऐसे में स्थानीय पर्यटक भी बहुत कम संख्या में चित्तौड़ दुर्ग पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना का खतरा कम होने के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार रात सभी पर्यटन स्थलों को खोलने करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद बुधवार सुबह से विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग को 2 महीने बाद पर्यटकों के लिए एक बार फिर खोल दिया गया. हालांकि पहले दिन पर्यटकों की आवाजाही कम ही रही.