चित्तौड़गढ़.राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं. साथ ही स्कूलों के अलावा न्यायालयों और कई सरकारी कार्यालयों में छुट्टी है. ऐसे में लोग समय का सदुपयोग करने के लिए पर्यटन पर निकले हुए हैं. यहीं कारण है कि वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार चित्तौड़ दुर्ग पर पर पर्यटकों की भारी भीड़ है. वहीं जिले के धार्मिकस्थल श्री सांवलियाजी मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं.
बता दें कि यहां पर्यटक निजी साधनों से भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. दुर्ग के ऐतिहासिक भवनों को करीब से देख और महसूस कर के यहां के इतिहास की जानकारी ले रहे हैं. दुर्ग पर कुंभामहल, मीरा मंदिर, विजय स्तंभ, गौमुखकुंड, कालिकामाता मंदिर, पद्मिनी महल सहित कई पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ लगी हुई है.
पढ़ेंः मैं जीना चाहती हूं...बीमार हर्षिता को इलाज के लिए मदद की दरकार