चित्तौड़गढ़.कोरोना से बचाव के लिए फिलहाल वैक्सीनेशन ही एकमात्र उपाय है. हालांकि सरकार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही है, बावजूद इसके अब भी समुदाय विशेष के लोगों में इसे लेकर कई प्रकार की भ्रांतियां है और इसी कारण वह लोग आगे नहीं आ रहे हैं.
इस प्रकार के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अंजुमन इस्लामिया संस्थान ने नई पहल की है. जहां गांधीनगर अंजुमन स्कूल में लगाए गए स्पेशल कैंप में वैक्सीनेशन करवाने वाले लोगों को न केवल मास्क और सैनिटाइजर दिए जा रहे हैं, बल्कि 5 किलो चावल भी भेंट किए जा रहे हैं. इसका अच्छा परिणाम भी सामने आया और अल्प समय में लगाए गए शिविर में भी लगभग 80 लोगों ने वैक्सीन लगवा ली.
अंजुमन का कहना है कि 3:00 बजे के बाद बारिश के चलते लोग घरों से निकल नहीं पाए अन्यथा वैक्सीनेशन का प्रतिशत और भी कहीं अच्छा होता. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की ओर से समुदाय विशेष के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए अंजुमन के पदाधिकारियों की बैठक ली और विशेष शिविर लगाने के लिए प्रेरित किया. उसी के क्रम में आज गांधी नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में अंजुमन स्कूल में यह शिविर लगाया गया.