राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में टायर चोरों की पिटाई का वीडियो वायरल, 3 गिरफ्तार - राजस्थान वायरल वीडियो

चित्तौड़गढ़ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो टायर चोरों को बुरी तरह पीटा जा रहा है. चोरों को पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने आनन-फानन में मामला दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

chittorgarh viral video,  theif beaten viral video
चित्तौड़गढ़ में टायर चोरों की पिटाई का वीडियो वायरल

By

Published : May 26, 2021, 7:46 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में एक बार फिर भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. दो युवकों जमील और कोमल को टायर चोरी के मामले में पकड़कर लोगों ने बुरी तरह पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है. लेकिन बाद में युवकों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: दुष्कर्म की सजा काट चुके आरोपी से आहत होकर महिला ने की थी सुसाइड, गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने दो युवकों को लाकर पुलिस के हवाले किया था. इससे पहले 23 मई को सत्तार नाम के व्यक्ति ने अपनी दुकान से टायर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में वह कुछ लोगों के साथ दो युवकों को लेकर थाने पहुंच गया. पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए चोरी के 8 टायर बरामद कर युवकों का मेडिकल कराते हुए नियमानुसार कार्रवाई की. लेकिन ना तो पीटने वाले और ना ही मार खाने वाले युवकों ने भीड़ की बर्बरता के बारे में पुलिस को कोई जानकारी दी. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आनन-फानन में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

टायर चोरों की पिटाई का वीडियो वायरल

टायर चोरी के आरोपी जमील ने बताया कि 23 मई की रात 11 बजे रानीखेड़ा चौराहा पर वह अपने साथी कोमल के साथ पंचर निकालने की गुमटी से एक फुटा हुआ टायर झाड़ियों में डालने के लिये लेकर जा रहे था. इसी दौरान 5-6 व्यक्ति मौके पर आ गये और उन्होंने उसके और कोमल के साथ मारपीट की ओर दोनों को जबरन उठा कर ले गए. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मारपीट के आरोपियों की जल्द गिरफ्तार की निर्देश दिए तो पुलिस ने पप्पू खां, मंसुर मोहम्मद और सत्तार खां को गिरफ्तार किया है. दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details