चित्तौड़गढ़. जिले में मध्यप्रदेश की सीमा पर जलिया चेक पोस्ट पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत के मामले में पोस्टमार्टम के बाद उनके शव महाराष्ट्र रवाना कर दिए गए. पुलिस ने मामले में दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के धुलिया से एक कार में कुछ युवक राजस्थान के अजमेर दरगाह जियारत के लिए आ रहे थे. इसी दौरान मार्ग में मध्यप्रदेश से राजस्थान की सीमा में घुसते ही चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना अंतर्गत जलिया चेक पोस्ट स्थित आरटीओ चौकी के पास एक ट्रक खड़ा था. जिसमें युवकों की कार घुस गई.
इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में महाराष्ट्र के धुलिया निवासी अब्दुल पुत्र सुभान पिंजारा और सौरभ पुत्र महेंद्र पाटिल की मौके पर ही मौत हो गई. इन दोनों के शव निम्बाहेड़ा चिकित्सालय में रखवाया गया. साथ ही गंभीर घायलों को चित्तौड़गढ़ रैफर किया गया.