राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़: बजरी के अवैध परिवहन पर शिकंजा, दो डंपर सहित तीन वाहन जब्त - दो डंपर सहित तीन वाहन जप्त

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे तीन वाहन जब्त किए. इस मामले में खनिज विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है. जिले के राशमी क्षेत्र से बड़े पैमाने पर बजरी का अवैध खनन हो रहा है.

अवैध बजरी परिवहन,chittaurgarh news
चितौड़गढ़ में अवैध बजरी परिवहन

By

Published : Dec 7, 2020, 3:24 PM IST

चित्तौड़गढ़.खनिज और पुलिस विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में बजरी के अवैध खनन और परिवहन का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने सोमवार को एक कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे तीन वाहन जब्त किए. इस मामले में खनिज विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है.

जिले के राशमी क्षेत्र से बड़े पैमाने पर बजरी का अवैध खनन हो रहा है. बजरी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में बजरी कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े:पत्नी का गला रेतकर शव के पास गेम खेलता रहा पति, ससुर को फोन कर बताया- आपकी बेटी की हत्या कर दी है

उसी के तहत सोमवार को एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह के अनुसार चंदेरिया थाना अधिकारी अनिल जोशी ने नाकाबंदी कर बजरी से भरे दो डंपर और एक ट्रेलर को जब्त कर लिया. वाहनों को पुलिस थाने में खड़ा किया है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details