चित्तौड़गढ़.खनिज और पुलिस विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद जिले में बजरी के अवैध खनन और परिवहन का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने सोमवार को एक कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे तीन वाहन जब्त किए. इस मामले में खनिज विभाग को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचना दी गई है.
जिले के राशमी क्षेत्र से बड़े पैमाने पर बजरी का अवैध खनन हो रहा है. बजरी के अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में बजरी कारोबार से जुड़े लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.