राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में कार से 26 किलो गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक कार से 26 किलो (hemp seized in Chittorgarh) से अधिक गांजा पकड़ा है. जिसकी कीमत करीब एक लाख 80 हजार रुपए बताया जा रहा है.

Chittorgarh news, hemp seized in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में कार से 26 किलो गांजा जब्त

By

Published : Aug 15, 2021, 6:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने एक कार से 26 किलो से अधिक गांजा पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.

निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस के अनुसार निम्बाहेड़ा-चितौडगढ़ हाईवे रोड वंडर चौराहे पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान हाईवे रोड नीमच की तरफ से महाराष्ट्र नंबर की एक एसेन्ट कार आई. जिसे रुकवाया. कार के रुकते ही कार का चालक और उसके साथी गाड़ी का दरवाजा खोल कर भागने लगे. वहां मौजूद पुलिस ने पुलिस जाप्ते ने घेरा देकर पकड़ा. पुलिस ने मौके से चालक महाराष्ट्र में जलगांव के कांचन नगर निवासी गणेश चौधरी, अनिल सोनवणे और भीलवाड़ा जिले में धवजी का खेड़ा निवासी शंकरलाल वैष्णव को पकड़ा.

यह भी पढ़ें.चित्तौड़गढ़ में अवैध सट्टा चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 60 लाख का हिसाब मिला

कार की तलाशी लेने पर कार की पीछे वाली सीट और डिक्की के बीच में एक गोपनीय स्कीम बनी हुई नजर आई. इसे खोल कर देखा तो अंदर प्लास्टिक की थैलियां मिली, जिनके ऊपर खाकी रंग की प्लास्टिक की टेप चिपकी हुई थी. इन थैलियों में अवैध गांजा मिला.

पुलिस ने कार से कुल 26 किलो 460 ग्राम गांजा जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है. इस पर निम्बाहेड़ा सदर थाने पर एनडीपीएस एक्ट (NDPS) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार और गांजा को जब्त किया गया. वहीं आरोपियों से अवैध गांजे की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details