चित्तौड़गढ़.रावतभाटा क्षेत्र में पिछले दिनों चंबल नदी में मिले अज्ञात शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से 27 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.
रावतभाटा थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में गत 15 मार्च को सांखलों का ढूंढा गांव के पास चंबल नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली थी. नदी किनारे एक बाइक भी मिली थी. अज्ञात शव को चंबल नदी से पुलिस ने सिविल डिफेंस की मदद से बाहर निकलवा कर रावतभाटा के हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं बाइक के इंजन नंबर के आधार पर जांच शुरू की. बाइक मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर थाना क्षेत्र में रहने वाले अजय पुत्र सालिगराम कीर के नाम पर होना पाया. इस पर परिजनों ने रावतभाटा हॉस्पिटल पहुंच कर शव की शिनाख्त अजय कीर के रूप में की. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव की जांच की. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.