राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नगर पालिका चुनाव: चित्तौड़गढ़ में रिकॉर्ड 87 फीसदी मतदान, 31 जनवरी को मतगणना

चित्तौड़गढ़ के बेगूं, बड़ीसादड़ी एवं कपासन नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान हुआ. तीनों नगरपालिकाओं में 87.78 प्रतिशत रिकॉर्ड मतदान हुआ. कपासन और बड़ीसादड़ी में 86.46 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. अब सारी पार्टियों की नजर 31 जनवरी पर टिकी है जिस दिन मतगणना होगा.

Chittorgarh latest hindi news,  Chittorgarh Municipal Election
चित्तौड़गढ़ के तीनों नगरपालिकाओं में चुनाव संपन्न

By

Published : Jan 29, 2021, 1:30 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की बेगूं, बड़ीसादड़ी एवं कपासन नगरपालिका क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान सम्पन्न हो गया. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बेगू नगर पालिका में रिकॉर्ड मतदान हुआ. वही कपासन और बड़ीसादड़ी में भी मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया.

चित्तौड़गढ़ के तीनों नगरपालिकाओं में चुनाव संपन्न

इन दोनों ही नगर पालिका में लगभग 86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान प्रतिशत को लेकर भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता कुछ भी कहने से बच रहे हैं. फिलहाल सबकी नजरें 31 जनवरी पर टिकी है. जिस दिन मत पेटियां खुलेगी और वार्ड पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा.

तीनों नगरपालिकाओं में 87.78 प्रतिशत हुआ मतदान

बेगूं नगरपालिका में 86.46 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 14,564 हजार मतदाता थे. इसी तरह बड़ीसादड़ी नगरपालिका में 86.46 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 11,599 हजार मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. अब यदि कपासन नगर पालिका पर नजर डालें तो 86.66 प्रतिशत मतदान हुए. कपासन नगर पालिका में 16,523 मतदाता थे.

पढ़ें-सात कलक्टर रहे यूआईटी चेयरमैन, इस बार चित्तौड़गढ़ में राजनीतिक नियुक्तियों का लंबा इंतजार

सुबह 5 बजे से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई. इसके चलते शाम 5 बजे के बाद मतदान प्रतिशत का ग्राफ और भी बढ़ गया. मतदान के बाद 31 जनवरी को मतगणना होगी. जिस प्रकार से लोगों ने मतदान किया है उसे देखते हुए किस दल का पलड़ा भारी होगा दोनों ही दलों के नेता कुछ कहने की स्थिति में नहीं है.

फिलहाल भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की नजर 31 जनवरी पर टिकी है. जिस दिन वार्ड पार्षदों के मतदान की मत पेटियां खुलेगी. आपको बता दें कि तीनों ही नगर पालिकाओं में 25-25 वार्ड है और अधिकांश में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच मुकाबला माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details