राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्री शनिदेव आली में 3 दिवसीय मेले का 19 अप्रैल से होगा आगाज, जानें क्या है तैयारी

चित्तौड़गढ़ प्रमुख धर्म स्थलों में शुमार श्री शनि महाराज आली में आगामी 19 अप्रैल से 3 दिवसीय मेले का आयोजन होने जा रहा है. वहीं, अबकी मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा (Three day fair at Shri Shanidev Aali) रहे हैं.

Shri Shanidev Aali of Chittorgarh
Shri Shanidev Aali of Chittorgarh

By

Published : Apr 16, 2023, 4:30 PM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान के प्रख्यात तीर्थ स्थल श्री शनिदेव आली में आगामी 19 अप्रैल से तीन दिवसीय वार्षिक मेले की शुरुआत होने जा रही है, जो 21 अप्रैल तक चलेगा. जिसकी तैयारियां अब अंतिम चरण में है. साथ ही बताया गया कि मेला ग्राउंड में प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

मंदिर प्रबंध कमेटी श्री शनि महाराज आली के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर ने बताया कि श्री शनि महाराज आली का तीन दिवसीय वार्षिक मेला गुरुवार से शुरू होने जा रहा है, जो 21 अप्रैल को संपन्न होगा. उन्होंने कहा कि 19 अप्रैल को विधि विधान से पूजा-अर्चना व हवन यज्ञ के साथ मेले की शुरुआत होगी. वहीं, मेला ग्राउंड में रात के दौरान विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

इसे भी पढ़ें - चित्तौड़गढ़: लाॅकडाउन के कारण श्री शनि महाराज आली में शुक्ल पक्ष की अमावस्या पर नहीं भरा मेला

कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया कि पहले दिन 19 अप्रैल को रात 8 बजे न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा के बैनर तले विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के प्रसिद्ध गायक प्रकाश माली, माया गुजरी अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. वहीं, 20 अप्रैल को चामुंडा म्यूजिकल ग्रुप शिवपुर के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जबकि मेले के आखिरी दिन यानी 21 अप्रैल को तुर्रा कलंगी ख्याल का मंच होगा. इधर, मेले में भक्तों भारी की भीड़ और प्रचंड गर्मी के मद्देनजर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें कि शनि देव मंदिर मेवाड़ के प्रमुख मंदिरों में शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details