राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कपासन में तीन दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव शुरू - खेल प्रतियोगिता का आयोजन

कपासन में श्री महर्षि च्यवन गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से 3 दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव के अवसर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. इसमें समाज के बच्चे, महिला और पुरुषों ने भाग लिया है. वहीं सोमवार को ब्रह्मपुरी स्थित श्री च्यवन ऋषि जी मंदिर पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Kapasan news, Basant Panchami Festival
कपासन में तीन दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव शुरू

By

Published : Feb 14, 2021, 7:21 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़).श्री महर्षि च्यवन गौड़ ब्राह्मण समाज (बारेगामा) की ओर से 3 दिवसीय बसंत पंचमी महोत्सव के अंतर्गत रविवार को समाज के महिला, पुरुष और बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बारेगामा समाज के गुरु महाराज श्री महर्षि च्यवन ऋषि जी महाराज की जन्म जयंती बसन्त पंचमी पर बारेगामा समाज की ओर से हरवर्ष बसंत पंचमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

महोत्सव के अंर्तगत रविवार को सुकन्या महिला मंडल की ओर से महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. महिलाओं के लिए नींबू रेस, चेयर रेस, रंगोली और बच्चों के लिए जलेबी रेस, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. बसंत पंचमी महोत्सव का समाज के महिला, बच्चों में खासा उत्साह है. महिलाएं आयोजित खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग ले रही हैं.

यह भी पढ़ें-भरतपुर: किसान महापंचायत में जयंत चौधरी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- केंद्र सरकार के अहम को किसान ही तोड़ेगा

वहीं समाज के युवाओं की और से क्रिकेट, वालीबॉल, बैडमिंटन सहित कई प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ. प्रतियोगिता में विजेताओं को 16 फरवरी मंगलवार को बसन्त पंचमी पर सम्मानित किया जाएगा. बसंत पंचमी महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को ब्रह्मपुरी स्थित श्री च्यवन ऋषि जी मंदिर पर विविध धार्मिक आयोजन होंगे. शाम 5 बजे अन्नकूट महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. मंगलवार दोपहर 2 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई उदयपुर रोड स्थित च्यवन आश्रम में सम्पन्न होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details