चित्तौड़गढ़. शहर में करीब एक सप्ताह पूर्व कुंभानगर फाटक स्थित पेट्रोल पम्प पर गत दिनों तोड़-फोड़ और कर्मचारियों पर हमले के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन सबको पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के अन्य साथियों को भी नामजद कर लिया है, जिनकी तलाश जारी है.
जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गत तीन दिसम्बर की रात 12 बजे बाद कुंभानगर फाटक स्थित पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भरवाने की बात को लेकर विवाद हो गया था. यहां बाइक सवार कुछ युवक रात 12 बजे के बाद पेट्रोल भरवाने आए थे. इन्हें समयावधि के बाद आने के कारण पम्प पर कार्यरत कर्मचारियों ने पेट्रोल भरने से मना कर दिया था. इस दौरान युवकों ने अभद्रता की और पेट्रोल पम्प पर तोड़-फोड़ कर दी थी. इतना ही नहीं पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से मारपीट भी की. इस पर पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने कार्यालय में भाग कर अपनी जान बचाई और मालिक को सूचना दी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस और पेट्रोल पम्प के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. इस मामले में पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवा दी है. यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिस पर बाइक नम्बर के आधार पर बदमाशों को नामजद करने का प्रयास किया गया.