कपासन (चित्तौड़गढ़). श्री नाकोड़ा मित्र मण्डल कपासन और मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय नाकोड़ा पार्श्व भैरव भक्ति संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कड़ाके की सर्दी के बावजूद भी हजारों की तादाद में श्रद्धालु भक्ति संध्या में शामिल हुए.
भैरव भक्ति भजन संध्या का आयोजन आपको बता दें, कि नगर की एसआर वाटिका में भक्ति संध्या आयोजित हुई. इसमें प्रसिद्ध जैन गायक वैभव बाघमार बालोतरा और उनके दल के सदस्यों ने भजनों की प्रस्तुतियां दीं. जिस पर श्रोता थिरकने को विवश हो गए. वहीं भजन संध्या में उपस्थित सांसद सी पी जोशी सहित विधायक और डेयरी चेयरमैन भी भजनों पर जमकर नाचे.
इस भक्ति संध्या का आगाज दल के सदस्य दीपक राव के नवकार मंत्र आराधना और पारस प्यारो लागे भजन के साथ हुआ. दल के सदस्य राहुल पिछोलिया ने ‘नाकोड़ा वाले सुन लेना एक सवाल दीवाने का’ और ‘मंदिर सज गया प्यारा-प्यारा दादा का’ भजनों की प्रस्तुति दी.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में 16 हजार से अधिक किसान नहीं करवा रहे डोडा चूरा नष्ट, आदेश बना अधिकारियों के गले की फांस
प्रसिद्ध जैन गायक वैभव बाघमार ने ‘चलो बुलावा आया है, दादा ने बुलाया है’, 'बैठे-बैठे कुछ भी काम न आएगा, दाता के दर पर नाचूंगा वो काम आयेगा’, और ‘तेरे मन में पार्श्वनाथ, मेरे मन में पार्श्वनाथ’ भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रोता थिरकने को मजबूर हो गए. इस अवसर पर भीलवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर सहित क्षेत्र के हजारों श्रोता भक्ति संध्या में उपस्थित रहे.