राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में चोरों ने मंदिर और दुकान को बनाया निशाना, हजारों की नकदी लेकर फरार - Khandia Mahadev Temple

चित्तौड़गढ़ में रविवार रात चोरों ने एक मंदिर और दुकान को निशाना बनाया. जहां चोर मंदिर से नकदी चुराकर फरार हो गए, वहीं दुकान के महंगी जालियों को तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए.

चित्तौड़गढ़ मंदिर में चोरी , Theft in chittorgarh Temple
चित्तौड़गढ़ मंदिर में चोरी

By

Published : Oct 26, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 4:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में रविवार रात चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाया. जहां चोर मंदिर में घुसकर भंडार से नकदी चुराकर मौके से फरार हो गए. यही नहीं, चोरों ने इसके बाद एक दुकान के भी ताले तोड़े, लेकिन यहां वह सफल नहीं हो पाए.

चित्तौड़गढ़ मंदिर में चोरी

जानकारी के अनुसार शहर के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर गंभीरी नदी के किनारे खरडिया महादेव मंदिर है. इस मंदिर में रविवार रात अज्ञात बदमाश पीछे के रास्ते से आए. जिसके बाद लोहे के उपकरण से मंदिर में लगे लोहे के भंडार को तोड़ दिया और इसमें रखी नकदी समेट कर ले गए. सोमवार तड़के करीब चार बजे मंदिर के पुजारी देवेंद्र पाठक की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि भंडार टूटा है.

इस पर पुजारी ने फोन कर मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रेश वैष्णव को सूचना दी. कुछ ही देर में मंदिर समिति के पदाधिकारी पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी. सुबह करीब 5 बजे पुलिस मंदिर पहुंचा और मामले की जानकारी ली. इस सम्बंध में मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है.

पढ़ें-हां सपनों को लगते हैं पंख, मूक-बधिर बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है 'आशा का झरना'

बताया जा रहा है कि यहां मंदिर का भंडार 15 दिन में खोला जाता है और 17 से 22 हजार रुपए तक निकलते हैं. वहीं, इस बार एक माह में भंडार खुलना था. तीन-चार दिन बाद ही भंडार खुलना था कि यह वारदात हो गई. सोमवार दोपहर कारीगर को बुलवाकर भंडार की मरम्मत करवाई. इधर, मंदिर से ही कुछ दूरी पर गांधीनगर मुख्य मार्ग पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान को भी निशाना बनाने का प्रयास किया गया. यहां ताले तोड़े और महंगी जालियों को तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए.

Last Updated : Oct 26, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details