चित्तौड़गढ़. कपासन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई जहां बदमाश खिड़की को उखाड़ कर मकान में घुस गए और 50000 रुपए की नगदी के साथ करीब 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर गए. सूचना पर कपासन पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस संदिग्ध लोगों की तलाश में जुटी है.
सहायक पुलिस उप निरीक्षक सुभाष यादव के अनुसार चोरी की यह वारदात रेन का खेड़ा गांव में उदयलाल पुत्र गणेश पूर्बिया के घर हुई. उदयलाल सिंचाई विभाग में काम करता है. उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गत रात्रि वह अपनी पत्नी के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर कमरे में सो रहा था, जबकि नीचे के कमरे में उसकी पुत्रवधू सोई थी. उसके पास के कमरे के ताला लगा था. देर रात अज्ञात लोग मुख्य गेट के पास की खिड़की को उखाड़ कर मकान में घुस गए और पुत्रवधू के कमरे के बाहर कुंडी लगाकर पास वाले कमरे का ताला तोड़ दिया.