चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोलकर एक मकान से करीब 10 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ली. साथ ही एक दूसरे मकान में घुस कर दो किलो चांदी के आभूषण सहित अन्य सामग्री भी चुरा ली. इस सम्बंध में पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं एक मकान में चोरी की वारदात विफल हो गई.
जानकारी के अनुसार भदेसर थाना क्षेत्र के आसावरा माता कस्बे में एक अनाज व्यापारी के गोदाम में रखी सोयाबीन में से लगभग 10 क्विंटल सोयाबीन शुक्रवार रात्रि को चोरी हुई है. चोरी की घटना की जानकारी व्यापारी को शनिवार सुबह राहगीरों ने दी. इसके बाद व्यापारी ने मौके पर जाकर देखा तो गोदाम के शटर के ताले टूटे हुए थे एवं शटर ऊपर किया हुआ था.
पढ़ें-कांग्रेस के प्रदर्शन पर चित्तौड़गढ़ सांसद का पलटवार, पेट्रोल- डीजल पर अपना वैट कम करे राज्य सरकार
आसावरामाता निवासी अनाज व्यापारी पूरणमल नवलखा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही मानजी का गुड़ा सड़क मार्ग पर स्थित एक गोदाम किराए पर लिया था. इस गोदाम में सोयाबीन का स्टॉक कर रखा था. गोदाम में रखी सोयाबीन में से अज्ञात चोर लगभग 10 क्विंटल सोयाबीन चुरा कर ले गए. इसकी रिपोर्ट भदेसर थाने में दर्ज कराई गई है.
इधर, भदेसर थाना क्षेत्र के गाडरियो की ढाणी निवासी नाथूलाल पुत्र डालू गाडरी हमेशा की तरह अपने मकान के बरामदे में सो रहा था. वहीं उसकी पत्नी किसी सामाजिक कार्य में भाग लेने के लिए अपने पीहर गई हुई थी. गृह स्वामी नाथू लाल गाडरी ने बताया कि सुबह जब उसकी नींद खुली तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. अज्ञात चोर घर की बखारी में रखे दो कंदोरा, जिनका कुल वजन 2 किलो था एवं 500 रुपए की नगदी चोर ले गए. चोरों ने जाते समय गृह स्वामी का फोन भी तोड़ दिया.