राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोर सेहत पर दे रहे ध्यान, गोदाम से 10 क्विंटल सोयाबीन ले उड़े - theft in pali

चित्तौड़गढ़ में चोरो के हौंसले बुलंद है. वो लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जबकि पुलिस चोरी की वारदात को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. चोरों ने शुक्रवार रात को एक मकान से करीब 10 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ली.

Soyabean stolen from warehouse,  Theft in Chittorgarh
10 क्विंटल सोयाबीन चोरी

By

Published : Jun 12, 2021, 8:08 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात चोरों ने धावा बोलकर एक मकान से करीब 10 क्विंटल सोयाबीन चोरी कर ली. साथ ही एक दूसरे मकान में घुस कर दो किलो चांदी के आभूषण सहित अन्य सामग्री भी चुरा ली. इस सम्बंध में पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं एक मकान में चोरी की वारदात विफल हो गई.

जानकारी के अनुसार भदेसर थाना क्षेत्र के आसावरा माता कस्बे में एक अनाज व्यापारी के गोदाम में रखी सोयाबीन में से लगभग 10 क्विंटल सोयाबीन शुक्रवार रात्रि को चोरी हुई है. चोरी की घटना की जानकारी व्यापारी को शनिवार सुबह राहगीरों ने दी. इसके बाद व्यापारी ने मौके पर जाकर देखा तो गोदाम के शटर के ताले टूटे हुए थे एवं शटर ऊपर किया हुआ था.

पढ़ें-कांग्रेस के प्रदर्शन पर चित्तौड़गढ़ सांसद का पलटवार, पेट्रोल- डीजल पर अपना वैट कम करे राज्य सरकार

आसावरामाता निवासी अनाज व्यापारी पूरणमल नवलखा ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही मानजी का गुड़ा सड़क मार्ग पर स्थित एक गोदाम किराए पर लिया था. इस गोदाम में सोयाबीन का स्टॉक कर रखा था. गोदाम में रखी सोयाबीन में से अज्ञात चोर लगभग 10 क्विंटल सोयाबीन चुरा कर ले गए. इसकी रिपोर्ट भदेसर थाने में दर्ज कराई गई है.

इधर, भदेसर थाना क्षेत्र के गाडरियो की ढाणी निवासी नाथूलाल पुत्र डालू गाडरी हमेशा की तरह अपने मकान के बरामदे में सो रहा था. वहीं उसकी पत्नी किसी सामाजिक कार्य में भाग लेने के लिए अपने पीहर गई हुई थी. गृह स्वामी नाथू लाल गाडरी ने बताया कि सुबह जब उसकी नींद खुली तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था. अज्ञात चोर घर की बखारी में रखे दो कंदोरा, जिनका कुल वजन 2 किलो था एवं 500 रुपए की नगदी चोर ले गए. चोरों ने जाते समय गृह स्वामी का फोन भी तोड़ दिया.

गृह स्वामी ने बताया कि जब उसकी नींद खुली तो उसके खाट के पीछे एक लकड़ी भी पड़ी हुई थी, जो चोर अपने साथ लाए थे. घटना की रिपोर्ट गृह स्वामी ने भदेसर थाने में दर्ज कराई. चोरी की रिपोर्ट के बाद भदेसर पुलिस थाना मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. इसी प्रकार समीपवर्ती गोपी का खेड़ा गांव में भी बीती रात्रि को चोरों ने खिड़की के किवाड़ तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम देते उससे पूर्व ही गृह स्वामी के जाग जाने पर चोर भाग गए.

पाली में चोरों ने नगदी और सोने-चांदी के जेवरात किए चोरी

पाली केशिवपुरा थाना क्षेत्र के खामल गांव में शुक्रवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने तीन मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

पढ़ें-बेखौफ बदमाश : उदयपुर में चाकू की नोक पर कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात, VIDEO वायरल

जानकारी के अनुसार शिवपुरा थाना क्षेत्र के खामल गांव में देर रात्रि को चोरों ने कालूराम हीरागर, नेमा राम सैन और गोविंद सिंह के मकान के ताले तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चोरी कर ले गए. चोरी की वारदात के समय परिवार के लोग घरों की छतों पर सो रहे थे. सुबह जब उठे तो कमरों में अलमारी खुली व बिखरे सामान व संदूक के ताले टूटे मिले.

आभूषण चोरी

पीड़ित गोविंद सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि उसके मकान में चोर खिड़की तोड़कर घुसे जिसमें साढे चार तोला सोने के जेवरात 30 तोला चांदी के जेवर एवं 13 हजार की नकदी की चोरी हुई है. कालूराम हीरा ने बताया कि उसके घर से 20 हजार की नकदी आधा तोला सोना 500 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details