चित्तौड़गढ़.झालर बावड़ी के वार्ड नंबर- 9 में एक सूने मकान में सेंधमारी कर चोर घरेलू सामान अपने साथ ले गए. वार्ड पंच उषा सोलंकी ने बताया, मकान मालिक गोविंद मोरे महाराष्ट्र किसी काम से गए हुए थे. लॉकडाउन होने की वजह से वापस नहीं आ पाए, चोरों ने उनके सूने मकान को निशाना बनाया. मकान मालिक के लौटने के बाद ही पता चलेगा कि घर से और क्या सामान चोरी हुआ है.
वहीं कोटा बेरियल चौराहा स्थित दो दुकानों में भी चोर हाथ साफ कर गए. खाद बीज व्यापारी मुकेश जैन और तेल व्यापारी शिव राठौर की दुकान में चोरों ने जमकर आतंक मचाया. बरसात होने की वजह से तेल व्यापारी अपनी दुकान में खल की बोरियों को देखने आया, तब पता चला कि दोनों दुकानों में चोरी हुई, जिसकी सूचना खाद बीज व्यापारी को दी. उसके बाद पुलिस को चोरी के बारे में बताया.