चित्तौड़गढ़.सदर थाना अंतर्गत ओछड़ी में चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए चौकीदार की मौजूदगी में एक ट्रैक्टर शोरूम में सेंध मारकर वहां से करीब डेढ़ लाख की बैटरी चुराकर ले गए. चौंकाने वाली बात यह है कि चौकीदार तड़के 2:30 बजे तक चौकीदारी कर रहा था. ट्रैक्टर शोरूम संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
कबीर कॉलोनी निवासी सत्यनारायण विजयवर्गीय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके शोरूम का एक गोदाम औछड़ी बस स्टैंड पर है. जहां नए और पुराने ट्रैक्टर रखे गए हैं. बीते 17 दिसंबर की रात अज्ञात लोग दीवार में सेंध मारकर गोदाम में घुस गए और वहां से ट्रैक्टर की 20 नई बैटरी निकाल ले गए.
अगले दिन सुबह चौकीदार की सूचना पर वे लोग गोदाम पहुंचे. चौकीदार का कहना था कि वह तड़के 2:30 बजे तक जाग रहा था. संभवत इसके बाद ही चोर गोदाम पर पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया. रिपोर्ट में बैटरी की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपया बताई गई है.
पढे़ं-शोक सभा में शामिल होने जा रहे दंपती को ट्रक ने कुचला, पत्नी की मौके पर मौत...पति गंभीर घायल
चौंकाने वाली बात यह है कि चोरों ने जिन ट्रैक्टर्स की बैटरी चोरी की, उन ट्रैक्टर्स पर 1427 कोड नंबर भी लिख दिया. रिपोर्ट के बाद पुलिस इन कोड नंबरों के बारे में भी पता लगाने में जुटी है. बता दें कि जहां पर गोदाम स्थित है, वह एक व्यस्त मार्ग है. इस मार्ग पर रात दिन वाहनों की आवाजाही बनी रहती है.