चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर कस्बे में अज्ञात लोगों ने दो मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर साफ कर दिए. जहां एक मकान से करीब 3 लाख के जेवर चोरी होने की सूचना है, जबकि दूसरे मकान से कितना माल गायब हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है.
जानकारी के अनुसार चोरों ने जिस दूसरे मकान में चोरी की, वो मकान सुना था. परिवार के लोग किसी शादी समारोह में शामिल होने गए थे. उनके आने के बाद ही चोरी गए सामान की वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी. फिलहाल सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने मंगलवार रात नंदू भाई माली के घर को निशाना बनाया. परिवार के लोग सुबह उठे तो ताले टूटे देख कर स्तब्ध रह गए. सामान को खंगाला गया तो घर से 1 किलो चांदी और 5 तोला सोने के आभूषण करीब 10 हजार रुपये की नकदी नदारद पाए गए.