चित्तौड़गढ़. राजस्थान में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ से (Chittorgarh Theft Case) सामने आया है, जहां चोरों ने जेब खाली देख किसान को मारा-पीटा. बुधवार रात में दो अज्ञात लोग कैलाश मेघवाल के मकान में घुस गए. उस दौरान कैलाश गहरी नींद में था. दोनों ही बदमाशों ने उसे उठाया और रुपए-पैसे निकालने को कहा.
जब कैलाश ने अपनी खाली जेब बताई तो बदमाश और भी गुस्से में आ गए तथा लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया. कैलाश की मानेंं तो उनके पास कोई हथियार भी था और उसका गला काटने तक की धमकी दे रहे थे. सिर पर लाठी पड़ने के बाद से वह गिर पड़ा, लेकिन जब उन लोगों की बात सुनी तो डर गया और वहां से भागकर नदी में कूद गया और दूसरे किनारे पर गांव पहुंच कर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई.