राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ की नाकाम पुलिस को गच्चा दे गए चोर...गार्ड को बंधक बनाकर उखाड़ ले गए ATM - ATM robbery incident

उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. जहां पूर्व में हुई चित्तौड़गढ़ में 65 लाख की लूट का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई तो वहीं एक बार फिर चित्तौड़गढ़ में एटीएम लूट की वारदात सामने आई है.

एटीएम लूट की वारदात, ATM robbery incident

By

Published : Aug 31, 2019, 7:48 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार क्षेत्र में बीती रात बादमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर नगदी से भरा एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया है. चित्तौड़-भीलवाड़ा हाइवे मार्ग स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में आधी रात नकाबपोश बादमाशों ने घुस कर गार्ड को बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाश 5 लाख से अधिक की नगदी से भरा एटीएम उखाड़ कर साथ ले गए. वहीं बंधक गार्ड को बदमाशों ने एटीएम में ही बंद कर दिया.

चोरों ने लूटा एटीएम

रात भर गार्ड के चिल्लाने के बाद जब सुबह लोगों ने अंदर से आ रही आवाज के बाद एटीएम का शटर खोला तो लूट की वारदात का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गार्ड से पूछताछ करने के साथ ही मौका मुआयना कर अज्ञात बादमाशों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, शनिवार को बैंक के बंद होने की वजह से मामले का खुलासा नहीं हो पाया है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध नहीं हो पाई है.

पढ़ें-बजरी माफिया और पुलिस मुठभेड़ मामलाः दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का चलेगा केस...मृतकों के आश्रितों को मिलेगा 5-5 लाख

गौरतलब है कि गत 3 अगस्त को चित्तौडग़ढ़ शहर के प्रतापनगर स्थित एटीएम से लुटेरों ने रूपए डालने आए कंपनी के कर्मचारियों से 65 लाख रूपयों से भरा बैग छीन लिया था. जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर पाई है. इसी बीच एक माह में एटीएम लूट की दूसरी घटना ने पुलिस अधिकारियों को सकते में डाल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details