चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार क्षेत्र में बीती रात बादमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर नगदी से भरा एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया है. चित्तौड़-भीलवाड़ा हाइवे मार्ग स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम में आधी रात नकाबपोश बादमाशों ने घुस कर गार्ड को बंधक बना लिया. जिसके बाद बदमाश 5 लाख से अधिक की नगदी से भरा एटीएम उखाड़ कर साथ ले गए. वहीं बंधक गार्ड को बदमाशों ने एटीएम में ही बंद कर दिया.
रात भर गार्ड के चिल्लाने के बाद जब सुबह लोगों ने अंदर से आ रही आवाज के बाद एटीएम का शटर खोला तो लूट की वारदात का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गार्ड से पूछताछ करने के साथ ही मौका मुआयना कर अज्ञात बादमाशों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, शनिवार को बैंक के बंद होने की वजह से मामले का खुलासा नहीं हो पाया है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध नहीं हो पाई है.