चित्तौड़गढ़.जिले के गंगरार थाना इलाके में चोरों ने बीती रात एक रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाया. चोर मकान के रोशनदान को तोड़कर अंदर घुसे और नकदी सहित करीब 5 लाख रुपए के जेवरात चोरी करके फरार हो गए. परिजन सुबह उठे तो मजदूरों ने कमरे का रोशनदान टूटे होने की जानकारी दी. इस पर परिजनों ने मामले की सूचना पर पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक बानिणा गांव में सुबह चोरी की वारदात का पता चला. उन्होंने बताया कि चोरों ने रिटायर्ड फौजी ओंकार लाल पुत्र खेमा के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ओंकार लाल की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक सुबह करीब 6:30 बजे परिजन उठे. इस दौरान घर के पिछवाड़े खेत पर काम कर रहे लोग बर्तन, आभूषण के बॉक्स और अन्य सामान बिखरे देखे तो हैरत में पड़ गए. साथ ही कमरे का रोशनदान टूटा हुआ था. ऐसे में मजदूरों ने ओंकार लाल को सूचना दी.