चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना को मात देने के लिए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन अब टीकाकरण करवाने पर विशेष जोर दे रहा है. आमजन को टीकाकरण करवाने के लिए यह प्रेरित भी कर रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से टीकाकरण शिविर का भी आयोजन कर रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार को मुख्यालय पर दो मुख्य स्थानों सब्जी मंडी और कुंभानगर स्थित महेश भवन में टीकाकरण शिविर लगाएगा.
प्रशासन भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाकर शिविर लगा रहे हैं जिससे कोरोना को रोक सकें. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को कुम्भानगर स्थित महेश भवन और मुख्य बड़ी सब्जी मंडी में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा.