राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना की चेन तोड़ने थोक मंडी में लगेगा वैक्सिनेशन शिविर - Wholesale market will be vaccinated camp

चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना को मात देने के लिए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन अब टीकाकरण करवाने पर विशेष जोर दे रहा है. इसके तहत शुक्रवार को मुख्यालय पर दो मुख्य स्थानों सब्जी मंडी और कुंभानगर स्थित महेश भवन में टीकाकरण शिविर लगाएगा.

चित्तौड़गढ़ प्रशासन की सख्ती, चित्तौड़गढ़ थोक मंडी में वैक्सीनेशन शिविर, Strict administration of Chittorgarh,  Special emphasis on vaccination
थोक मंडी में लगेगा वैक्सीनेशन शिविर

By

Published : Apr 22, 2021, 8:02 PM IST

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना को मात देने के लिए चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन अब टीकाकरण करवाने पर विशेष जोर दे रहा है. आमजन को टीकाकरण करवाने के लिए यह प्रेरित भी कर रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से टीकाकरण शिविर का भी आयोजन कर रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार को मुख्यालय पर दो मुख्य स्थानों सब्जी मंडी और कुंभानगर स्थित महेश भवन में टीकाकरण शिविर लगाएगा.

प्रशासन भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाकर शिविर लगा रहे हैं जिससे कोरोना को रोक सकें. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को कुम्भानगर स्थित महेश भवन और मुख्य बड़ी सब्जी मंडी में कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान : कोरोना जन जागरण अभियान को फिर शुरू करने की तैयारी, जनप्रतिनिधियों को दिया जाएगा जिम्मा

इसकी जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर भू अवाप्ति अंबालाल मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन अब अधिक से अधिक कोरोना टीकाकरण शिविर लगाने पर पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इसी को लेकर शुक्रवार को मुख्य सब्जी मंडी प्रांगण और कुंभानगर स्थित महेश भवन में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने आमजन से अपील भी की है कि कोरोना को मात देने के लिए अब टीकाकरण, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग भी अति आवश्यक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details