चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने मंगलवार को जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में विवाह संबंधी आयोजन में आमंत्रित मेहमानों की संख्या को नियंत्रित किए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया. इसमें जिला कलेक्टर ने वैवाहिक कार्यक्रमों की नवीनतम गाइडलाइन को लेकर मैरिज गार्डन संचालकों को कडे़ शब्दों में कहा कि प्रशासन गाइडलाइन को लेकर किसी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं करेगा. साथ ही अनियमितता को लेकर सख्त कार्रवाई और जुर्माना वसूला जाएगा.
बैठक में जिला कलेक्टर ने उपस्थित वाटिका और विवाह स्थल संचालकों से विवाह संबंधी आयोजनों में आमंत्रित मेहमानों की संख्या नियंत्रित करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि विवाह संबंधी आयोजनों के लिए गाइडलाइन्स के अनुसार मेहमानों की संख्या 100 से अधिक नहीं हो यह सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि विवाह स्थलों के बाहर 'नो मास्क-नो एन्ट्री' का बैनर लगवाए.