चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में अज्ञात (theft in chittorgarh) बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषण सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले गए. वारदात के दौरान पीड़ित परिवार विवाह समारोह में गया हुआ था.
पीड़ित कुमार अशोक चित्तौड़गढ़ रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं जो कि मधुवन की सोमनगर विस्तार कॉलोनी में रहते हैं. 16 अप्रैल को वो अपने ससुराल पक्ष में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ पटना गए थे. ऐसे में परिचित को उन्होंने 3 दिन के लिए अपने घर पर रुकवाया. तीसरे दिन परिचित भी शादी में शामिल होने के लिए चला गया. उसके घर से निकलते ही बदमाशों ने पीड़ित के भर को अपना निशाना बनाया और घर में ताला तोड़ के चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.