राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

न मकान का ताला टूटा न अलमारी का लॉक, दिनदहाड़े घर से 4 लाख की नकदी चोरी... - दिनदहाड़े घर से 4 लाख की नकदी चोरी

चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा कस्बे में रविवार को एक मकान से दिनदहाड़े 4 लाख की नकदी चोरी (Theft in House in Chittorgarh) हो गई. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. लेकिन घर का न तो ताला टूटा मिला, न ही अलमारी का लॉक तोड़ा गया. घर में रखे सोने-चांदी और बाकी नकदी भी सही सलामत थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Theft in House in Chittorgarh in day time
Theft in House in Chittorgarh in day time

By

Published : Jan 1, 2023, 7:06 PM IST

दिनदहाड़े घर से 4 लाख की नकदी चोरी...

चित्तौड़गढ़.भादसोड़ा कस्बे में रविवार को एक मकान से 4 लाख नकदी चोरी होने का मामला (Theft in House in Chittorgarh) सामने आया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संजय कुमार आमेटा के अनुसार रविवार दोपहर वो परिवार सहित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वॉलीबॉल प्रतियोगिता देखने गया था. वहां से जब सभी लौटे तो घर की हालत देखकर सन्न रह गए. अलमारी खुली हुई थी और कपड़े अस्त-व्यस्त पड़े थे. उन्होंने बिस्तर और गेहूं की कोठी में 2-2 लाख नकदी छुपा कर रखी थी. जब संजय ने वहां जाकर देखा तो पैसे गायब थे. हालांकि बिस्तर, पेटी में रखे हुए सोने-चांदी और बाकी पैसे जस के तस थे.

पढ़ें. Bharatpur Theft Case : चोरों ने 95 किलो चांदी और 450 ग्राम सोने पर किया हाथ साफ, देखें VIDEO

सोने-चांदी के जेवर जस के तस : ऐसा लग रहा था कि चोर ने केवल बिस्तर और गेहूं की (Theft in Chittorgarh) कोठी को ही टारगेट किया और 500-500 की 8 गड्डियां निकाल ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया. घटनास्थल को देखकर यह किसी जानकार की करतूत मानी जा रही है. संजय कुमार ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है.

पढ़ें. चोरों ने मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मकान पूरी तरह से पैक :दिनदहाड़े मकान से नकदी चोरी का मामला सामने आते (Theft of 4 Lakhs From House in Chittorgarh) ही पूरे कस्बे में बात फैल गई. बताया जा रहा है कि यह मकान पूरी तरह से पैक है. मुख्य गेट के अलावा मकान में घुसने का कोई अन्य रास्ता नहीं है. जबकि मेन गेट पर ताला लगा हुआ था. चोरों ने सोने चांदी के जेवर को हाथ नहीं लगाया.

भांजे का कर्ज चुकाने के लिए बैंक से निकाले थे कैश :संजय कुमार आमेटा के अनुसार उन्होंने अपने भांजे से 4 लाख उधार लिए थे. इसके लिए उन्होंने 28 दिसंबर को खाते से 4 लाख निकाले थे. संजय के अनुसार उन्होंने शनिवार रात को ही भांजे को नकदी ले जाने को कहा था. लेकिन उसने रविवार सुबह आने का कहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details