चित्तौड़गढ़. आकोला थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है. परिवार के लोग गत रात्रि गहरी नींद में थे कि चोर खिड़की के रास्ते मकान में घुस गए और लगभग 5 लाख के जेवर चुरा ले गए. सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है.
पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. चोरी की वारदात गुर्जरों की भागल गांव में होना सामने आया है. गोपी लाल गुर्जर के घर पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. गोपीलाल के अनुसार गत रात्रि पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था. जब सुबह महिलाओं ने कमरे की खिड़की टूटी हुई देखी तो घबरा गईं. हल्ला मचने पर परिवार के लोग जग गए. कमरे में देखा, तो सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी का लॉक टूटा होने के साथ सारा सामान अस्त-व्यस्त नजर आया.