राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्किट हाउस के वेटर ने की आत्महत्या, मैनेजर और महिला संविदा कार्मिक पर प्रताड़ना का आरोप

चित्तौड़गढ़ में सर्किट हाउस में कार्यरत एक वेटर ने ऑन ड्यूटी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली. वेटर ने सुसाइड नोट में सर्किट हाउस के मैनेजर और संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुट गई है.

सर्किट हाउस के वेटर ने की आत्महत्या, Waiter commits suicide
सर्किट हाउस के वेटर ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 17, 2020, 7:06 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में कार्यरत एक वेटर ने ऑन ड्यूटी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसे उपचार के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया. वहीं वेटर ने सुसाइड नोट में सर्किट हाउस के मैनेजर और संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुट गई है.

सर्किट हाउस के वेटर ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कुंभानगर क्षेत्र में स्थित सर्किट हाउस में वेटर के पद पर कार्यरत भींडर निवासी भगतराम भोई ने ऑन ड्यूटी सर्किट हाउस में ही विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया. जानकारी मिलने पर सर्किट हाउस में कार्यरत अन्य कर्मचारी उसे उपचार के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय ले गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह भी मय जाब्ता चिकित्सालय पहुंचे और प्रकरण की जानकारी ली.

परिजनों की सूचना के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की. वहीं शनिवार को भगतराम के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी में सामने आया है कि मृतक भगतराम को सर्किट हाउस मैनेजर निरंजन शर्मा और सर्किट हाउस में ही संविदा पर कार्य कर रही एक महिला द्वारा विगत कई महीनों से प्रताड़ित किया जा रहा था.

इस पर पहले भी कई बार मृतक भगतराम द्वारा सर्किट हाउस सहित प्रशासन के आला अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण शुक्रवार बीती रात उसने मानसिक प्रताड़ना के चलते विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया.

पढ़ेंःटिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव गिरिराज गर्ग का धरना प्रदर्शन

वहीं जानकारी में यह भी सामने आया है कि सर्किट हाउस मैनेजर निरंजन शर्मा ने संविदा पर काम कर रही एक महिला को नियमों के विरुद्ध एक सरकारी आवास भी आवंटित कर रखा था. शनिवार को सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह ने मय जाब्ता सर्किट हाउस का दौरा कर जांच करने पहुंचे. पुलिस के पहुंचने से पहले ही संविदाकर्मी महिला अपना क्वार्टर छोड़कर वहां से फरार हो चुकी थी और मैनेजर निरंजन शर्मा भी अपने सरकारी आवास से लापता हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details