चित्तौड़गढ़.जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में कार्यरत एक वेटर ने ऑन ड्यूटी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. जिसे उपचार के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलाया. वहीं वेटर ने सुसाइड नोट में सर्किट हाउस के मैनेजर और संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कुंभानगर क्षेत्र में स्थित सर्किट हाउस में वेटर के पद पर कार्यरत भींडर निवासी भगतराम भोई ने ऑन ड्यूटी सर्किट हाउस में ही विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया. जानकारी मिलने पर सर्किट हाउस में कार्यरत अन्य कर्मचारी उसे उपचार के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय ले गए. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी विक्रम सिंह भी मय जाब्ता चिकित्सालय पहुंचे और प्रकरण की जानकारी ली.
परिजनों की सूचना के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की. वहीं शनिवार को भगतराम के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया. जानकारी में सामने आया है कि मृतक भगतराम को सर्किट हाउस मैनेजर निरंजन शर्मा और सर्किट हाउस में ही संविदा पर कार्य कर रही एक महिला द्वारा विगत कई महीनों से प्रताड़ित किया जा रहा था.