चित्तौड़गढ़. जिले में भदेसर उपखंड क्षेत्र से होकर गुजर रही वागन नदी में कुछ दिनों से मगरमच्छों की हलचल तेज हो गई है. इसके बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. इस संवंध में ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी. इसके बाद मंगलवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है और वस्तु स्थिति की जानकारी ली है.
नदी में पानी अधिक होने के कारण मगरमच्छ को पकड़ पाना संभव नहीं है. नदी में जहां यह मगरमच्छ दिखाई दिया उसके आस-पास किनारों पर खेत भी हैं. वहीं मुख्य मार्ग पर होने और धार्मिक स्थल के पास होने से लोग स्न्नान के लिए भी यहां कई बार रुकते हैं.
जानकारी के अनुसार जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के आसावरामाताजी-सांवलियाजी मार्ग पर आसावरामाताजी ग्राम पंचायत क्षेत्र से वागन नदी गुजरती है. डीएफओ सुगनाराम जाट के निर्देशन में सहायक वनपाल नारायणलाल दरोगा, सत्यनारायण सेन, वनपाल भदेसर शैतान सिंह, केटल गार्ड भगवान लाल रेबारी, गोपाल लाल आदि ने मौके पर पहुंचे. इन्होंने मगरमच्छ की तलाश की.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ : दो परिवारों को समाज से बहिष्कृत करने वाले 9 पंच गिरफ्तार...कोर्ट में होगी पेशी
इस पर नदी में मगरमच्छ तो दिख गया, लेकिन वहां पर पानी अत्यधिक होने के कारण उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई. वनपाल शैतानसिंह ने बताया कि पानी में मगरमच्छ को नहीं पकड़ा जा सकता पानी की मात्रा कम होने पर पुनः मगरमच्छ को रेस्क्यू किया जाएगा. तब तक जान माल की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से नदी पुलिया के दोनों तरफ चेतावनी बोर्ड लगाया जाएगा. वहीं, जानकारी मिली है कि मगरमच्छ ने अभी तक किसी पशु या क्षेत्रवासियों को नुकसान नहीं पहुंचाया है.