चित्तौड़गढ़. प्रदेश के जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए.
दूसरी लहर बहुत कुछ सिखा गई इस दौरान मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने दूसरी लहर के दौरान जो भी कमियां सामने आई उनसे सीख लेते हुए तीसरी लहर से निपटने की प्लानिंग तैयार की है. प्रशासन तथा जनता के सहयोग से महामारी के तीसरे चरण से भी हम निपटने में कामयाब होंगे. प्रभारी मंत्री ने कहा कि दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर खूब मारामारी रही है. इसकी उपलब्धता को लेकर दिक्कतें भी सामने आई. लेकिन उसी से सबक लेते हुए हम जिला चिकित्सालय में दो नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि प्लांट में ऑक्सीजन स्टोर की व्यवस्था भी हो ताकि अधिकाधिक लोगों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन दी जा सके.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 3404 नए मरीज आए सामने, 105 की मौत, 15,635 रिकवर
उन्होंने चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के प्रति नतमस्तक होते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में उनका काम काबिले तारीफ है. जिन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की और मरीजों की दिन-रात सेवा में लगे रहे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की चपेट में बच्चों के आने की बात कही जा रही है और हम उसी से निपटने के लिए जिला से लेकर ब्लॉक स्तर तक जरूरी प्रबंध कर रहे हैं.
सरकारी स्तर पर सीटी स्कैन की मशीन को पीपीपी मोड पर चलाने के सवाल पर कहा कि पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की ओर से अभी यह मामला सामने लाया गया है. हम उसे सरकारी स्तर पर चलाने की कोशिश करेंगे. डीएमएफ से एक नई अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन स्वीकृत कर दी गई है और शीघ्र ही इसकी स्थापना के प्रयास होंगे.