कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र के रोलिया ग्राम पंचायत में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित करते हुए नव निर्वाचित सरपंच रतन नाथ योगी ने पदभार ग्रहण किया. यह समारोह सांसद चन्द्र प्रकाश जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया.
बता दें कि इस अवसर पर चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. प्रतिमा की स्थापना के बाद योगी ने ग्रामीणों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया. समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद जोशी ने कहा कि यदि ग्राम पंचायत स्तर पर विकास के कार्य के साथ केन्द्र और राज्य सरकार की योजना का ईमानदारी के साथ क्रियान्वयन हो जाता है, तो देश के विकास की गति दोगुनी हो जाती है.