राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शाही ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' 48 पर्यटकों के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंची

शाही ट्रेन शुक्रवार को 48 पर्यटकों के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंची. इसमें विदेशी सैलानियों के साथ-साथ भारतीय सैलानी भी मौजूद थे. इन पर्यटकों के लिए चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर स्वागत के लिए कड़ी व्यवस्था की गई थी.

Chittorgarh news, चित्तौड़गढ़ की खबर
शाही ट्रेन का चित्तौड़गढ़ स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत

By

Published : Jan 10, 2020, 10:08 PM IST

चित्तौड़गढ़.शाही ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स शुक्रवार को 48 पर्यटकों के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंची. इस ट्रेन में अधिकतर यात्री विदेश के ही थे. लेकिन इसमें भारतीय पर्यटक भी शामिल थे. पर्यटकों की अच्छी संख्या होने के चलते शाही ट्रेन के स्टाफ भी काफी उत्साहित नजर आए.

शाही ट्रेन का चित्तौड़गढ़ स्टेशन पहुंचने पर भव्य स्वागत

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर शाही ट्रेन के लिए पहले से ही सुरक्षा के कड़े इतजामात किए गए थे. शाही ट्रेन के पहुंचने के बाद ट्रेन प्रबंधन और पर्यटन विभाग की ओर से शाही ट्रेन से आए मेहमानों की विशेष आवभगत में कई इंतजाम किए गए थे.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः फोर्ट फेस्टिवल में आकासासिंह के कार्यक्रम के दौरान अराजकत्तवों ने किया बवाल, तोड़ी कुर्सियां

बता दें कि स्टेशन पर पर्यटन विभाग की ओर से अश्व के साथ पर्यटकों का स्वागत हुआ. यहां पर्यटकों ने फोटो खिंचवा कर अपनी यादें भी संजोई. इसके बाद पर्यटकों को एसी बसों से दुर्ग भ्रमण कराने के लिए पर्यटन विभाग के लोग निकले.

पढ़ें- भैरव भक्ति भजन संध्या में उमड़े हजारों श्रोता, भजनों पर सांसद सहित कई जनप्रतिनिधी भी झूमे

इस दौरान पर्यटकों का विजय स्तंभ के साथ ग्रुप फोटो भी कराया गया. पर्यटकों ने दुर्ग पर ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन किया. वहीं, शाही ट्रेन के प्रबंधक प्रदीप बोहरा ने बताया कि यह साल पर्यटकों के हिसाब से अच्छा गया है. आगामी फेरों में भी पर्यटकों की अच्छी संख्या रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details