राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलमार्ग पर ट्रेनों में डकैती की वारदात का खुलासा, 6 गिरफ्तार - Rajasthan News

कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलमार्ग पर ट्रेनों में गत दिनों हुई डकैती की 2 वारदातों का रेलवे थाना पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

डकैती की वारदात का खुलासा, 6 crooks arrested
डकैती की वारदात का खुलासा

By

Published : Feb 7, 2020, 11:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोटा-चित्तौड़गढ़ रेलमार्ग पर ट्रेनों में गत दिनों हुई डकैती की 2 वारदातों का रेलवे थाना पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में 7 आरोपियों को नामजद कर 6 को गिरफ्तार कर लिया है. चितौड़गढ़ और कोटा पुलिस की संयुक्त टीम को वारदात का खुलासा करने में सफलता मिली है. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.

ट्रेनों में डकैती की वारदात का खुलासा

जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को कोटा से चित्तौड़गढ़ आने के दौरान संतरागाछी-अजमेर ट्रेन के जनरल कोच में बूंदी से 6 बदमाश चढ़े थे. ट्रेन के एस-1 कोच में सफर कर रहे अजमेर निवासी युवक को चाकू दिखा कर धमकाया और मारपीट की. बाद में बदमाशों ने युवक के कब्जे से 28 हजार रुपए, घड़ी, आधार कार्ड आदि लूट लिए. उसके बाद सभी आरोपी मांडलगढ़ के पास चेन पुलिंग कर फरार हो गए.

पढ़ें- जोधपुर स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, गुजरात से चोरी 33 टन कॉपर के साथ 9 युवक गिरफ्तार

वहीं, 28 जनवरी को कोलकाता-उदयपुर के बीच संचालित साप्ताहिक ट्रेन शालीमार में बदमाशों ने एस-2 कोच में मध्यप्रदेश के एक युवक से 65 हजार रुपए और दूसरे युवक से 3 हजार रुपए मारपीट कर लूट लिए गए. घटना के बाद बदमाश चितौड़गढ़ के निकट जिंक पुलिया के पास कूद गए और फरार हो गए. इन दोनों घटनाओं में रेलवे पुलिस ने डकैती की घटनाओं के प्रकरण दर्ज किया.

जीआरपी अजमेर एसपी के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ और कोटा पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया. इस टीम की जांच में सामने आया कि 26 जनवरी को हुई वारदात में 6 और 28 जनवरी की वारदात में 7 बदमाश शामिल थे. वहीं, शुक्रवार को रेलवे थाना पुलिस चितौड़गढ़ ने मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. सभी बदमाशों को बापर्दा रखा गया है. मामले में पुलिस ने पहली वारदात के 15 हजार रुपए, घड़ी, आधार कार्ड बरामद कर लिए हैं. फिलहाल, पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details