चित्तौड़गढ़. सांवलियाजी अस्पताल में कैंटीन में पिछले दिनों कैंटीन मालिक ने वहां काम करने वाले करण मेहर की इस कदर पिटाई की थी कि बेगूं निवासी 20 साल के युवक करण की मौत हो गई थी. आरोपी कैंटीन संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेगूं में शनिवार को मेहर समाज के लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. उपखंड अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर जिला प्रशासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया. उदयपुर में उपचार को दौरान करण ने दम तोड़ दिया था.
इधर, परिजनों ने कैंटीन संचालक आरोपी चित्तौड़गढ़ निवासी वरुण व्यास की तत्काल गिरफ्तारी, 20 लाख रुपए मुआवजे और मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. परिवार के लोगों ने कैंटीन सीज करने, सीसीटीवी कैमरों से घटना की निष्पक्ष और पूरी जांच करने, आरोपी को गिरफ्तार करने और मुआवजा देने की मांग दोहराई है. बता दें कि मृतक 6 हजार की पगार में मां और बहनों का सहारा था. करण के पिता दो साल पहले बीमारी के कारण चल बसे थे.