राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार - covid 19 cases in rajasthan

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. चित्तौड़गढ़ में रविवार को भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,034 हो गई है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने जिले में दो दिन का कर्फ्यू भी घोषित की गया है. जिसके बाद रविवार को जिले में सन्नाटा पसरा रहा.

rajasthan news, chittauragarh news
चित्तौड़गढ़ में कोरोना के मरीजों की संख्या 1000 हजार के पार

By

Published : Aug 30, 2020, 7:14 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,000 को पार कर गया है और इसी के चलते चित्तौड़गढ़ में अब जिला प्रशासन के लिए चिंताएं बढ़ गई है. रविवार को भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिला मुख्यालय पर रविवार को कोरोना कर्फ्यू के चलते सन्नाटा पसरा रहा. बेवजह सड़कों और घूमने वालों के पुलिस ने चालान भी बनाए हैं और जुर्माना वसूला है.

चितौड़गढ़ के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी संजीव टाक ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को आई रिपोर्ट के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा अब 1,034 तक पहुंच गया है.

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 30 हजार 866 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 28 हजार 416 नेगेटिव आए हैं और 693 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी शेष है. उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में कुल 312 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा जिले में अब तक 21 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. अब जबकि चित्तौड़गढ़ में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1 हजार 34 तक पहुंच गया है अब जिला प्रशासन की चिंता है बढ़ती जा रही है कि किस तरह से इस बढ़ते हुए कोरोना के कदम को कैसे रोका जाए.

पहले ही बकायदा इसके लिए जिला प्रशासन ने 2 दिन के लॉकडाउन की भी घोषणा की गई है. प्रत्येक शनिवार और रविवार को चितौड़गढ़ शहरी क्षेत्र और निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में लॉकडाउन चल रहा है. दो दिवसीय लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहे और आवश्यक सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रही.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: सादगी के साथ मनाई गई तेजाजी दशमी, कोरोना महामारी के चलते नहीं निकले जुलूस

वहीं, पुलिस प्रशासन ने बेवजह घूमते हुए लोगों को समझाने का भी प्रयास किया और कुछ लोगों के चालान भी बनाए. इसके लिए जगह-जगह बेरिकेट्स लगाए गए. इधर, जिले के निकुम्भ कस्बे में रविवार सुबह एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव आई है. कस्बे के चन्दामाता मार्ग पर निवासरत 67 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट उदयपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान टेस्ट होने पर पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है. इसकी सूचना पर तहसीलदार लक्ष्मीनारायण सिंह, नायब तहसीलदार विपिन चौधरी, थानाधिकारी सुरेश विश्नोई, सरपंच नवीन सोनी मौके पर पहुंचे. चिकित्सा विभाग ने घर और आस-पास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया.

उपखण्ड अधिकारी बड़ीसादड़ी जवाहरलाल जैन ने निकुम्भ के वार्ड संख्या 5 में धारा 144 के तहत जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की. पॉजिटिव आए व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है और परिजनों की सैम्पलिंग की जा रही है. यहां आस-पास के 7 घरों के 35 लोगों की सैम्पलिंग की जाएगी. वहीं रविवार सुबह जिले के रावतभाटा क्षेत्र में भी 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details