राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रद्द हो सकते हैं शाही ट्रेन के अगले फेरे, शुक्रवार को ट्रेन से चित्तौड़गढ़ पहुंचे केवल 16 पर्यटक - चित्तौड़गढ़ पहुंचे केवल 16 पर्यटक

कोरोना वायरस का असर अब पर्यटन व्यवसाय पर भी आ गया है. जिसके चलते शाही ट्रेन यानी पैलेस ऑन व्हील्स के इस सीजन के अंतिम फेरों पर भी संकट मंडरा रहा है.

शाही ट्रेन के फेरे रद्द, rounds cancelled of royal train
शाही ट्रेन के फेरे रद्द

By

Published : Mar 14, 2020, 11:35 AM IST

चितौड़गढ़.कोरोना वायरस के चलते केंद्र सरकार के निर्देश के बाद सभी विदेशियों के भारत में वीजा जारी करने पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में तय माना जा रहा है कि शाही ट्रेन के शेष रहे सात फेरे भी रद्द हो जाएंगे. इन सब के बीच शुक्रवार को जब शाही ट्रेन चित्तौड़गढ़ पहुंची, तो उसमें मात्र 16 पर्यटक ही थे. ऐसे में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है.

रद्द हो सकते हैं शाही ट्रेन के अगले फेरे

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम शाही ट्रेन अपने पर्यटन सीजन के 28वें फेरे में चित्तौड़गढ़ पहुंची. इस दौरान उसमें मात्र 16 पर्यटक ही थे. कोरोना वायरस के कारण इस ट्रेन में केवल 16 पर्यटक ही आ पाए थे. वहीं केंद्र सरकार की ओर से वीजा बंद कर देने के निर्णय के चलते अब विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना नहीं के बराबर है.

ऐसे में आगामी अप्रैल माह में होने वाले शाही ट्रेन के सभी फेरे निरस्त होने की संभावना है. शुक्रवार शाम जब शाही ट्रेन चित्तौड़गढ़ पहुंची तो ट्रेन के स्टाफ के साथ ही पर्यटन विभाग के स्टाफ और गाइड में भी किसी प्रकार का उत्साह देखने को नहीं मिला था. इस बार 5 भारतीयों सहित 6 ब्रिटिश, तीन अमेरिकन और दो मेक्सिको के पर्यटक इसमें शामिल थे. इन सभी पर्यटकों की दिल्ली में स्क्रीनिंग करवाई गई थी. साथ ही सवाई माधोपुर में भी स्वास्थ्य जांच की गई.

पढ़ें:कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत, दिल्ली में एक महिला की गई जान

हालांकि, अभी तक शाही ट्रेन के फेरे रद्द होने की कोई अधिकृत घोषणा नहीं हो पाई है. पैलेस ऑन व्हील्स के इस सीजन के शेष फेरों में 140 टूरिस्ट की बुकिंग है. आगामी 17 मार्च को बोर्ड की बैठक होनी है. जिसमें आगामी फेरों के निरस्त होने का निर्णय हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details