चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस क्षेत्र में गत 4 मार्च बबलू उर्फ उदयसिंह हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस इससे पूछताछ में जुटी हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस अन्य आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
जानकारी के अनुसार गत 4 मार्च को निम्बाहेड़ा सदर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश ढोरिया-लसड़ावन रोड़ किनारे पड़ी हुई है. इस पर सदर थानाधिकारी फूलचन्द मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे. बता दें कि अज्ञात मृतक व्यक्ति की शिनाख्त बबलु उर्फ उदयसिंह रावत निवासी घटेरा के रूप में हुई। सदर थाने पर धारा 302 भादस में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी.
मामले में पुलिस टीम ने प्रकरण को ट्रेस आउट कर पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, प्रकरण का मुख्य आरोपित फतेहसिंह पिता कनीराम उर्फ कानसिंह रावत निवासी घटेरा थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा घटना के बाद से मौके से फरार मिला. इसकी तलाश के लिए थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा फूलचन्द की ओर से गठित टीम में हेड कांस्टेबल बाबूलाल जाखड़, कांस्टेबल प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, रणजीत को फरार अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश हेतु राजकोट (गुजरात) की तरफ रवाना किया गया.
पढ़ें:जयपुर ग्रेटर निगम की रद्द समितियों को लेकर 22 मार्च तक अग्रिम आदेश नहीं देगी राज्य सरकार
इसके बाद पुलिस टीम ने तकनिकी सहायता लेकर मुख्य आरोपित फतेहसिंह को गुजरात से डिटेन कर लाए. गौरतलब है कि आरोपित फतेहसिंह के तीन पत्नियां हैं. इनमें से एक पत्नी कई दिनों से लापता है. वारदात की रात तीन मार्च को शराब पीने के दौरान बबलू उर्फ उदयसिंह के मोबाइल में इसने अपनी पत्नी के फोटो देख लिए थे. इस पर आरोपित ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिल कर बबलू से मारपीट कर हत्या कर दी थी.