राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस ने पकड़े बजरी लदे डंपर, आरोपी चालक फरार

चित्तौड़गढ़ में लगातार अवैध बजरी खनन का काम जारी है. जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 डंपर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस कार्रवाई के दौरान डंपर चालक मौके से फरार हो गए. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस और खनिज विभाग की ओर से समय-समय पर अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई की जाती रही है और भविष्य में भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

rajasthan news, chittaurgarh news
बजरी खनन की कार्रवाई से माफियाओं में मचा हड़कंप

By

Published : Oct 3, 2020, 7:07 PM IST

चितौड़गढ़.जिले में अवैध बजरी परिवहन पर सदर थाना पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई से माफिया में हड़कम्प मच गया. पुलिस को देख डंपर चालक सड़क किनारे ही अपने-अपने डंपर को खाली करके वहां से भाग निकले. पुलिस ने बाद में दूसरे वाहन मंगवा कर बजरी को सड़क से हटवाया है. वहीं सदर थाना पुलिस ने बजरी से भरे 2 डंपर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.

बजरी खनन की कार्रवाई से माफियाओं में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध बजरी के खिलाफ पुलिस की ओर से समय-समय पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन बजरी माफिया के हौसले बुलंद होने के कारण वे अवैध बजरी परिवहन करने से बाज नहीं आ रहे.

इसी को लेकर सदर थाना पुलिस ने सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह के नेतृत्व में शनिवार को बजरी माफिया पर विशेष कार्रवाई करते हुए रिठाला टोल नाके के पास अवैध बजरी परिवहन कर रहे डंपरों का पीछा किया. इस पर डंपर चालकों ने सड़क पर ही बजरी को खाली कर दिया और वहां से फरार हो गए, लेकिन सदर थाना पुलिस ने बजरी से भरे दो डंपर बरामद करने में कामयाबी हासिल की है.

सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह ने बताया कि शनिवार को उन्हें जानकारी मिली कि 10 से 15 डंपर बजरी से भरे हुए भीलवाड़ा रोड से आ रहे हैं. इस पर उन्होंने मय जाब्ता घेराबंदी करने का प्रयास किया. इस पर डंपर चालक ने सड़क पर करीब एक दर्जन से अधिक बजरी से भरे डंपर खाली कर दिए. बाद में स्थानीय लोगों ने बजरी को ट्रैक्टर में भरना भी शुरू कर दिया.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़: मुख्यमंत्री और राजीव आवास योजना के फिरेंगे दिन...70 परिवारों को होगा आवंटन

वहीं पुलिस ने भी सड़क से बजरी हटवाई. बरहाल सदर थाना पुलिस की बजरी माफिया के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई के बाद अवैध बजरी परिवहन कर रहे बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है. इधर, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस और खनिज विभाग की ओर से समय-समय पर अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई की जाती रही है और भविष्य में भी ये कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details